रिषिकेष, अगस्त 19 -- उत्तराखंड मुक्त विवि में प्रवेश के प्रचार-प्रसार को लेकर मंगलवार को आयोजित कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को विवि की ओर से संचालित पाठ्यक्रमों से जुड़ी जानकारियां दी गईं। श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड मुक्त विवि के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड मुक्त विवि के प्रवेश प्रचार प्रसार कार्यक्रम के माध्यम से हमें प्रदेश के अंतिम छोर के व्यक्ति से जुड़ना है, जो किसी कारणवश नियमित रूप से दाखिला नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के समस्त पाठ्यक्रमों की जानकारी छात्रों से साझा की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से उत्तीर्ण हुए कई लाभार्थी आज उच्च पदों पर आसीन हो चुके हैं। एमएलटी कोऑर्डिनेटर प्रो. जीके ढींगरा ने कहा कि वह भी पिछले 10 वर्षों से मुक...