नोएडा, अगस्त 13 -- नोएडा। प्रदेश कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को जिला कुश्ती संघ ने बुधवार को बहलोलपुर में सम्मानित किया। रवि पहलवान ने प्रतियोगिता में स्वर्ण, लविश ने रजत और अंकित ने कांस्य पदक अपने नाम किया है। जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव ने रवि और लविश को 51-51 हजार और अंकित को 21 हजार रुपये देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कुश्ती संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...