लखनऊ, सितम्बर 2 -- कैबिनेट का फैसला- -कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को दी मंजूरी, पीपीपी मोड पर होंगी विकसित -मरीजों को मिलेंगी इलाज की निःशुल्क सुविधा, सरकार करेगी खर्च की प्रतिपूर्ति -लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, खीरी, बलरामपुर सहित 15 जिलों की सीएचसी शामिल लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अब पीपीपी मोड पर संवरेंगे। उन्हें 30 शैय्यायुक्त एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) के तौर पर विकसित किया जाएगा। सरकार उन्हें जैसा है-जहां है, की स्थिति में 30 साल के लिए निजी विकासकर्ताओं को देगी। वे इन अस्पतालों को सुसज्जित करने के साथ ही वहां पर्याप्त स्टाफ और दवाओं की व्यवस्था करेंगे। इन सभी सीएचसी पर मरीजों को इलाज नि:शुल्क मिले...