लखीमपुरखीरी, मई 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोला निवासी सेपकटाकरा संघ के प्रदेश सचिव तान सिंह की अगुवाई में बिहार की राजधानी पटना में खेलो इंडिया युथ गेम्स 2025 बालक वर्ग में उत्तर प्रदेश को सेपकटाकरा के क्वाड इवेंट में कांस्या पदक हासिल किया है। उत्तर प्रदेश की टीम के मैनेजर गोला गोकर्णनाथ निवासी जॉइंट सेक्रेटरी पूर्व आइटीबीपी तानसिंह ने बताया कि सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला बिहार से हुआ। कड़े मुकाबले में बिहार 17 और उत्तर प्रदेश 14 पॉइंट लेकर जीत हासिल की । जिसमे उत्तर प्रदेश सेपकटाकरा टीम को कांस्य पदक हासिल हुआ। उन्होंने बताया कि टीम के खिलाड़ियों में सागर राय, अभय तोमर, जतिन, नुकूल तोमर, आबू सुफियान, अनमोल सिंह और कोच मीना कुमारी रही। उत्तर प्रदेश की टीम पहली बार खेलो इंडिया में शामिल सेपकटाकरा खेल का हिस्सा बना।

हिंदी...