रुद्रपुर, अगस्त 30 -- किच्छा, संवाददाता। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रदेश की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी। संगठन की मजबूती के लिए सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाएंगे। शनिवार को बरेली रोड स्थित एक होटल में पार्टी का जिला कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड के मूल मुद्दों को लेकर जनता के साथ जुड़ने की बात कही। कलेर ने कहा कि पूरे प्रदेश में हमारा संगठन तैयार हो रहा है। सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन किए जाएंगे। इसमें कार्यकर्ताओं के सुझाव लेकर पार्टी को मजबूती देने का काम किया जाएगा। संगठन में ईमानदारी से काम करने वाले कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाया जाएगा। उन्होंने आरोप ल...