शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। प्रदेश में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन और राजस्व वसूली के मामलों में शाहजहांपुर जिले ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रदेश की रैंकिंग में पहला स्थान प्राप्त किया है। अगस्त माह की रैंकिंग में शाहजहांपुर जिले को शीर्ष स्थान मिलने से जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह का माहौल है।मुख्य भूमिका जिले में बेहतर प्रशासनिक कार्यप्रणाली और लंबित मामलों के त्वरित निपटान की रही है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्व विवाद जो कई वर्षों से लंबित थे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर निपटाया गया है। इसके साथ ही आबकारी, जीएसटी और खनन सहित अन्य सरकारी वसूली मासिक लक्ष्य से अधिक दर पर पूरी की गई। यही कारण है कि शाहजहांपुर जिले को विकास और राजस्व मामलों में प्रदेश का पहला स्थान दिया गया। डीएम ने...