सीतापुर, अक्टूबर 13 -- सीतापुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद सोमवार शाम को सीतापुर पहुंचे, जहां उन्होंने खैराबाद स्थित बहुउद्देशीय हॉल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने संगठन के विस्तार और आने वाले चुनावों पर चर्चा की। बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंन कहा कि प्रदेश की योगी सरकार सबको सुरक्षा दे रही है और कानून व्यवस्था मजबूत है। उन्होंने दावा किया कि 18 प्रतिशत निषाद समाज भाजपा के साथ है और आगामी चुनाव में भी भाजपा की निश्चित ही जीत होगी। मायावती और आजम की बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि वह एक मिशनरी नेता हैं, जो अपने मिशन के प्रति समर्पित हैं। ओम प्रकाश राजभर की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय के साथ सब कुछ सही हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...