बुलंदशहर, जनवरी 23 -- क्षेत्र के गांव चरौरा में जटपुरा मार्ग पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की पहली अंडरग्राउंड ह्यूम पाइप/सीवर लाइन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी एवं जिला पंचायत सदस्य गीता चरौरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया। इस महत्वाकांक्षी परियोजना से चरौरा, जटपुरा, खालोर, डरौरा और बिचौला गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील चरौरा ने की। अपर मुख्य अधिकारी धर्मजीत त्रिपाठी ने बताया कि अब तक जिले व प्रदेश की अन्य जिला पंचायतों में आरसीसी या ईंटों से बने खुले नालों का निर्माण कराया जाता रहा है, जिससे गंदगी और हादसों की समस्या बनी रहती थी। इसके विपरीत चरौरा में पहली बार आधुनिक ह्यूम पाइप/सीवर लाइन के जरिए भूमिगत व्यवस्था विकसित की जा रही...