अल्मोड़ा, मई 23 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता की। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार परिसंपत्तियों को बेचने पर आमादा है। सरकार पर पंतनगर स्थित बीज निगम टीडीसी को रातों रात औने पौने दामों पर बेच दिया। अब आईएमपीसीएल मोहान को बेचने की तैयारी चल रही है। कैंप कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में माहरा ने आरोप लगाए कि मुनाफे में चल रही फैक्ट्रियों को या तो बेच दिया जा रहा है या फिर उनका निजीकरण किया जा रहा है। पंतनगर की पुरानी टीडीसी को सरकार ने सात करोड़ रुपये में बेच दिया। इसमें उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता के रिश्तेदार के शामिल होने की सूचना है। क्वारब पुल की वर्तमान स्थिति के लिए उन्होंने सरकार पर सीधे आरोप लगाए। कहा कि कंट्रोल ब्लास्टिंग के बजाय संवेदनशील पहाड़ को बारूद से उड़ा दिया गया। इस कारण पुल की बुनि...