बदायूं, सितम्बर 14 -- सपा सांसद आदित्य यादव ने कहा, प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों को भली भांति समझ चुकी है। अभी से जनता प्रदेश में सपा की सरकार बनाने का मूड बना चुकी है। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्येक बूथ पर एक-एक बूथ लेवल एजेंट बनाया जा रहा है। जिससे वोटर लिस्ट में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो। सांसद शनिवार को बदायूं स्थित अपने आवास पर फिर बिल्सी नगर के मंडी समिति गेस्ट हाउस में सपा सांसद आदित्य यादव ने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनते हुये यह बात कही। साथ ही कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान करीब सौ से अधिक शिकायती पत्र प्राप्त हुए। सांसद ने संबंधित अधिकारी को फोन पर वार्ता कर शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। सांसद ने कहा कि 2027 में होने वाल...