काशीपुर, नवम्बर 4 -- काशीपुर, संवाददाता। उत्तराखंड में पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियों को लेकर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग आयुक्त ने गन्ना सुरक्षा आदेश जारी किए हैं। इसके तहत प्रदेश की सभी सहकारी, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की चीनी मिलों को कुल 494 गन्ना क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं। गन्ना आयुक्त कार्यालय के प्रचार एवं जनसंपर्क अधिकारी नीलेश कुमार ने बताया कि जऊधमसिंह नगर की चार चीनी मिलों (सहकारी, सार्वजनिक एवं निजी) को 126 गन्ना क्रय केंद्र आवंटित किए गए हैं, जहां लगभग 145 लाख कुंतल गन्ना उत्पादन की संभावना है। वहीं, हरिद्वार में इकबालपुर को छोड़कर दो निजी मिलों को 311 तथा डोईवाला सार्वजनिक मिल को 57 क्रय केंद्र आवंटित हुए हैं, जिन क्षेत्रों में करीब 571 लाख कुंतल गन्ना उत्पादन का अनुमान है। आयुक्त ने सख्ती दिखाते हुए इकबालपुर चीनी मिल...