उरई, जनवरी 24 -- उरई। मेडिकल कॉलेज में भारत विकसित उत्तर प्रदेश उन्नत के संकल्प के साथ उत्तर प्रदेश दिवस का शुभारंभ हुआ। इस दौरान योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक प्रदान किए गए साथ ही दिव्यांगों को ट्राइसाइकिलें दी गईं। जिप अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी ने कहा प्रदेश आज विकास के नए आयाम गढ़ रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत ढांचे और सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रदेश की गौरवशाली विरासत और उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक है। माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन ने युवाओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा, अनुशासन और नवाचार के माध्यम से प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं। साथ ही डीएम राजेश कुमार पाण्डेय ने कहा जनपद प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप पार...