मिर्जापुर, अगस्त 12 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति की ओ से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान हुई सभा में समिति के वक्ताओं ने निजीकरण का विफल प्रयोग उप्र की गरीब जनता पर न थोपने की मुख्यमंत्री से अपील की। साथ ही बताया कि प्रदेश के सभी सांसदों और विधायकों को पत्र भेजकर संघर्ष समिति ने मांग की है कि वे प्रभावी पहल करें जिससे उत्तर प्रदेश की जनता पर निजीकरण का विफल हो चुका प्रयोग थोपा न जाय और ग्रेटर नोएडा व आगरा की बिजली वितरण व्यवस्था को पॉवर कारपोरेशन टेक ओवर करें। विरोध सभा में इंजीनियर दीपक सिंह, विनय वैस रमेश वैस, विनय कुमार गुप्ता, शेखर सिंह, दीपक गुप्ता, मनोज कुमार, पवन कुमार, जितेश कुमार, धर्मेंद्र,दिनेश कुमार, राम सिंह...