रामपुर, सितम्बर 12 -- समर्थ उत्तर प्रदेश विकसित उत्तर प्रदेश 2047 अभियान के अंतर्गत विभिन्न वर्गों के साथ विचार-विमर्श एवं संवाद कार्यक्रम में गुरुवार को शासन से नामित सेवानिवृत्त आईपीएस नंद कुमार मिश्रा, नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा, डीएम जोगिंदर सिंह, एसपी विद्या सागर मिश्र एवं सीडीओ नंद किशोर कलाल ने कलक्ट्रेट सभागार में उद्यमी, स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया। शासन द्वारा नामित प्रबुद्धजनों की टीम ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने जनपद में उद्योग से संबंधित समस्या के साथ ही उसके समाधान को लेकर भी चर्चा भी की। उद्यमियों ने कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बिलासपुर तहसील में इंडस्ट्रिय...