आगरा, मई 9 -- उत्तर प्रदेश की बालक अंडर-20 फुटबॉल टीम नारायणपुर (छत्तीसगढ़) के लिए रवाना हो गई है। आगरा मंडल फुटबॉल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि आगरा से रवाना हुई टीम नारायणपुर में होने वाली नेशनल अंडर-20 बालक फुटबॉल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। आगरा में 25 अप्रैल से 8 मई तक टीम का कैंप लगा था। इसमें 29 बालकों ने कोचों की निगरानी में मैदान पर पसीना बहाया। टीम के हेड कोच रवि पूनिया हैं। टीम में अतुल चौरसिया, कृष्णनेन मिश्र, अभिषेक, उज्जवल सिंह, राजन गौड़, विजय बहादुर पटेल, सदाकत खान, मोहसिन खान, आदित्य यादव, अनीस अहमद, ऋषित वर्मा, विहान खन्ना, देव तोमर, श्रेयश त्यागी, राहुल सिंह, पवन, अंकित कुमार राठौर, प्रवेश कुमार शामिल हैं। टीम अपना पहला मैच 11 मई को मणिपुर के खिलाफ खेलेगी। टीम को अक्षय जरमाया, आरएसओ संजय शर्मा, हरी सिंह या...