मेरठ, मई 28 -- आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के संस्थापक और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने अलीगढ़ की घटना पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि प्रदेश का माहौल खराब करने का कोई काम न करे। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों और गुंडों ने यूपी और अलीगढ़ का माहौल खराब करने का काम किया। इस पर पुलिस, प्रशासन सख्त कार्रवाई करे। बुधवार को सांसद चंद्रशेखर आजाद मेरठ पहुंचे। पहले उन्होंने भूसा मंडी में पार्टी कार्यकर्ता के निधन पर शोक जताया। गत 21 मई को मवाना में हुई रैली से लौटते वक्त भूसा मंडी के दो युवकों साहिल और फरमान की गंगनहर में डूबने से मौत हो गई थी। सांसद चंद्रशेखर आजाद ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी। इसके बाद वे पार्टी के महानगर प्रभारी चतर सिंह जाटव की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अलीगढ़ में झूठे आ...