गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता प्रदेश का पहला सिटी पॉलीक्लिनिक रविवार से बसंतपुर नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू हो गया। इस केन्द्र पर प्रतिदिन दो विशेषज्ञ चिकित्सक सेवाएं देंगे। गोरखपुर ग्रामीण विधायक विपिन सिंह और एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया। इस अवसर पर शिविर लगा कर राजकीय दृष्टिबाधित इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों के आंखों की जांच भी हुई। कॉलेज के प्रधानाचार्य लक्ष्मीशंकर जायसवाल ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उद्घाटन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक विपिन सिंह ने कहा कि सिटी पॉलीक्लिनिक जनस्वास्थ्य को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके जरिए लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं अपने घर के नजदीक मिल सकेंगी। एम्स की ...