फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम के समीप स्थित पैरा भवन का गुरुवार को प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री एवं हरियाणा पैरा स्पोर्ट एसोसिएशन की अध्यक्ष आरती ने रिबन काटकर उद्घाटन किया। यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार होंगे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसके अलावा पैरा खिलाड़ियों को अपने कामों के लिए पंचकूला जाने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रदेश के पहले पैरा भवन का निर्माण वर्ष 2020 में पूरा हो गया था। यह भवन करीब 4.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था। इसे शुरू करने के लिए पांच वर्ष का समय लग गया। इस पैरा भवन में हरियाण पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव ज्योति कुमार बैठेंगे। फिलहाल खिलाड़ी कैश अवॉर्ड, ग्रेडेशन और नौ...