पटना, सितम्बर 5 -- भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने सोशल मीडिया 'एक्स पर केरल कांग्रेस के पोस्ट जिसमें बिहार की तुलना 'बीड़ी से की गयी है, पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों के दिमाग में बीड़ी और सिगरेट का धुआं भरा हुआ है, इसलिए बिहार की तुलना 'बीड़ी' से करते हैं। ये लोग बिहार को अपमानित करना अपना अधिकार समझते हैं। अपने प्रदेश का अपमान बिहार के लोग कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। श्री मिश्र ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि कांग्रेस के लोग 'बी से बिहार और 'बी से बीड़ी बता रहे हैं, जबकि 'बी से 'बुद्धिमान' और 'बौद्धिकता भी होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...