पटना, नवम्बर 11 -- बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतदान प्रक्रिया की पूरी निगरानी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के सरकारी आवास एक पोलो रोड और प्रदेश राजद कार्यालय से की जाती रही। पार्टी नेता नियमित अंतराल पर जिला से लेकर प्रखंड और बूथ स्तरीय नेताओं को फोन करते रहे। जहां से भी गड़बड़ी की सूचना मिली, अविलंब शासन-प्रशासन के अधिकारियों को उसकी जानकारी दी गई। चुनाव आयोग को सोशल मीडिया से जानकारी दी गई। पार्टी नेताओं को मतदान समाप्त होने तक मुस्तैदी से बूथ पर ही बने रहने को कहा। प्रदेश राजद कार्यालय में इसके लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था। चित्तरंजन गगन, भाई अरुण कुमार, मुकुंद सिंह, गणेश यादव, मनोज यादव, अवगीना खान, संजय यादव, प्रमोद राम, बल्ली यादव समेत दो दर्जन से अधिक नेता सुबह सात से शाम छह बजे तक कंट्रोल रूम में बैठे रहे। बूथ स्तर...