अल्मोड़ा, अप्रैल 20 -- नगर निगम सभागार में रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक हुई। सदस्यों ने प्रदेश कार्यकारिणी पर अनियमितता और अनदेखी का आरोप लगाया। प्रदेश कार्यकारिणी के विरोध में निंदा प्रस्ताव पास किया। बैठक में कहा कि रेड क्रॉस की कार्यकारी सदस्य की ओर से नई कार्यकारिणी के गठन होने की बाद न ही उन्हें कार्यक्रम के बारे में सूचित किया जा रहा है और न ही बैठकों में बुलाया जा रहा है। प्रदेश कार्यकारिणी की अनदेखी और अनियमितता के कारण राष्ट्रीय स्तर में रेड क्रॉस की ओर से तय किए कार्यक्रमों और उद्देश्यों को पूरा करने में अल्मोड़ा रेड क्रॉस की नवनियुक्त कार्यकारिणी को दिक्कतें आ रही हैं। बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी की विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पास किया और प्रदेश के मनोनीत अध्यक्ष राज्यपाल को भी पत्र की माध्यम से सूचित करने का निर्णय लिया। यहां प्रदेश प...