लखनऊ, अप्रैल 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी के इंतजार में अहमदाबाद अधिवेशन के फैसलों पर अमल रुका हुआ है। अधिवेशन में लिए गए फैसलों को जमीन पर उतारने के लिए प्रदेश कांग्रेस कई कार्यक्रमों पर विचार कर रही है, लेकिन कमेटी के अभाव में आखिर किसके बूते उसे क्रियान्वित किया जाएगा? बीते साल दिसंबर में कांग्रेस ने यूपी कांग्रेस की सभी कमेटियां भंग कर दी थीं। इसके बाद बीते महीने यानी मार्च में जिला और शहर अध्यक्ष तो घोषित किए गए, लेकिन अब भी प्रदेश कार्यकारिणी का इंतजार बना हुआ है। प्रदेश कार्यकारिणी में ही शामिल लोगों को जिलों का प्रभारी बनाया जाएगा। इसके अलावा संगठन को चलाने के लिए प्रभारी प्रशासन और संगठन महासचिव जैसे पदों पर भी लोगों को तैनाती दी जाएगी। इन सभी पदों पर लोगों के काबिज होने के बाद ही जिले-जिले प्रद...