लखनऊ, अक्टूबर 11 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अनिल यादव को अखिल भारतीय कांग्रेस के मीडिया विभाग के टैलेंट हंट का सह संयोजक बनाया गया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस देश भर से नए प्रवक्ताओं और वक्ताओं की खोज की करेगी। अनिल को सप्तगिरि उलाका के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम के लिए देश को छह जोन में बांटकर उनमें अपने जोनल संयोजक और सह संयोजकों की घोषणा कर दी है। नोएडा निवासी अनिल यादव ने उन्हें जिम्मेदारी दिए जाने पर नेतृत्व का आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...