पटना, फरवरी 22 -- बिहार के नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू 24 फरवरी से चार दिनों तक विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। 24 फरवरी को शुरुआत पटना जिले से होगी। वे पटना महानगर, पटना ग्रामीण-1 एवं पटना ग्रामीण-2 के अधीन आने वाले सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद के साथ बैठक करेंगे। इसके साथ ही मोर्चा संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ अध्यक्ष के अलावा जिलाध्यक्ष, एआईसीसी सदस्य, प्रदेश प्रतिनिधि, पूर्व प्रत्याशी और प्रखंड अध्यक्ष के साथ भी बैठक करेंगे। विभिन्न स्तर के पार्टी नेताओं के साथ बात कर वे पार्टी की जमीनी हकीकत भी जानेंगे। 25 फरवरी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वे बेगूसराय जाएंगे। यहां वे बेगूसराय, खगड़िया और समस्तीपुर के पार्टी नेताओं और कार्य...