नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के नेतृत्व में बुधवार को करावल नगर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से वोटर अधिकार यात्रा निकाली गई। मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र के संजय चौक, 25 फुटा रोड से शुरू हुई इस यात्रा में हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और 'वोट चोर गद्दी छोड़ो के नारे लगाए। इस अवसर पर कांग्रेस के कई नेता शामिल हुए। यात्रा को संबोधित करते हुए देवेन्द्र यादव ने कहा कि कांग्रेस दिल्ली में भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी का पर्दाफाश करेगी। उन्होंने कहा कि गरीब और आम मतदाता का वोट कटवाने की साजिश कामयाब नहीं होगी। यादव ने दावा किया कि राहुल गांधी की बिहार में निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा की तरह ही दिल्ली में भी जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। प्रदेश अध्यक्ष...