पटना, फरवरी 5 -- श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में भाग लेने के लिए आए राहुल गांधी के समक्ष कुछ नेताओं ने प्रदेश नेतृत्व का विरोध किया। अपने आप को कांग्रेस का नेता बताते हुए दर्जन भर से अधिक लोगों ने प्रदेश नेतृत्व में अविलंब बदलाव की मांग की। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के प्रवेश द्वार पर प्रदेश नेतृत्व के विरोध में बैनर-पोस्टर ले रखे नेताओं का कहना था कि दल में प्रतिबद्ध व समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जा रही है। प्रदर्शन करने वालों में रामचंद्र पासवान, अखिलेश प्रसाद कुशवाहा, नवीन सिंह ,सुनील सिंह, महेश मुखिया ,धीरेंद्र सिंह, शिव शंकर ओझा, अर्जुन मांझी ,मनोज सिंह ,डॉ कमल देवनारायण शुक्ल, रहमत हुसैन, बीवी फरजाना खातून ,बच्ची पांडे ,हबीबुल्लाह अंसारी ,उपेंद्र सिंह यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...