हाजीपुर, फरवरी 25 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर के वार्ड नंबर 10 स्थित कांग्रेस नेता रंजीत पंडित के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने कीमती सामान के अलावा नगद रुपए, पेन ड्राइव चोरी कर ली। पेन ड्राइव में महत्वपूर्ण डाटा था। इस संबंध में रंजीत पंडित ने पुलिस को सूचित कर कहा है कि बीती रात घर के सभी सदस्य सो गए थे। सुबह घर के सदस्य ने देखा सामान इधर-उधर बिखरा था। मोबाइल और 17 हजार रुपए नगद के अलावा महत्वपूर्ण पेन ड्राइव चोरी हो गई। चोरी के संबंध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि रंजीत पंडित ने बताया है कि पीएचडी के महत्वपूर्ण डाटा के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पेन ड्राइव में था। उधर देसरी थाना की पुलिस को आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...