लखनऊ, अगस्त 14 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता शहीद कैप्टन अंकित गुप्ता (गाजियाबाद), शहीद सिपाही करन कुमार (आजमगढ़) शहीद नायक अकबर खान (गाजीपुर) के परिजन एवं शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह के पिता रवि प्रताप सिंह ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय से मुलाकात की। उन्होंने शहीदों के परिजनों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से अपनी पीड़ा साझा करते हुए उन्होंने बताया कि हमारे पुत्र के शहीद होने के पश्चात उनकी पत्नियां अपने सास-ससुर का घर छोड़ कर जा चुकी हैं। इससे उनके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है क्योंकि सरकार द्वारा शहीदों की पत्नियों को ही पेंशन दिये जाने का प्रावधान है, जिससे शहीद के माता-पिता का जीवन बहुत कठिनाइयों से गुजर रहा है। शहीदों के परिजनों ने कहा कि सरकार से मिलने वाली पेंशन मां-बाप त...