पटना, जुलाई 23 -- कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम के साथ विधानसभा के मार्शलों द्वारा धक्का-मुक्की की घटना की निंदा की है। उन्होंने आरोप लगाया कि बुधवार को राजेश राम स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन पर रोक की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस प्रक्रिया से किसान, बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग, बाहर पढ़ने वाले युवा और समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसे में सरकार को इसपर अविलंब रोक लगाने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि इसके समर्थन में खड़ी होकर सरकार गरीब जनता का नाम वोटर लिस्ट से कटवाने के कुत्सित प्रयास में शामिल नजर आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...