बिहारशरीफ, नवम्बर 24 -- प्रदेश उपाध्यक्ष ने मंत्रियों से मिलकर दी बधाई फोटो 24 शेखपुरा 02 - उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को गुलदस्ता देते जदयू नेता प्रो. राजेंद्र यादव। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मंत्रीमंडल गठन के बाद जदयू शिक्षा प्रकोठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो राजेंद्र यादव ने पटना का दौरा कर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिंहा, डा अशोक चौधरी एवं शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मिलकर बधाई दी है। जदयू नेता ने कहा कि मंत्रियों को शेखपुरा में आउटडोर स्टेडियम बनाने सहित अन्य विकास योजनाओं की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है। उन्होंने कहा कि विकास पुरुष सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकसित राज्य बनेगा। पीएम और सीएम की सफल जोड़ी बिहार में विकास की एक नई इबारत लिखेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...