बलिया, फरवरी 17 -- बलिया, संवाददाता। खेल निदेशालय के निर्देशन में आजमगढ़ के सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में 12 से 16 फरवरी तक आयोजित सीनियर ओपन स्टेट आमंत्रण महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बलिया की टीम विजेता हुई है। अन्तिमा, आंचल, निगम, सलोनी व प्रिया के बेहतर खेल की बदौलत बलिया ने मिर्ज़ापुर को 4-0, श्रावस्ती को 5-0, आजमगढ़ को 2-0 से पराजित किया। बलिया ने फाइनल मुकाबले में वाराणसी को 1-0 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। टीम की सभी खिलाड़ी सीयर क्षेत्र के सोनाडीह की हैं। दूसरी ओर, जिला खेल कार्यालय कुशीनगर की ओर से 10 से 14 फरवरी तक आयोजित पुरुष सीनियर आमंत्रण स्टेट फुटबॉल टूर्नामेंट में बलिया ने फाइनल मुकाबले में पडरौना को 3-0 से पराजित किया। टीम ने जोसफ़, अक्षय, सम्राट,पंकज के बेहतरीन प्रदर्शन ने यह उपलब्धि हासिल की। खिलाड़ियों की ...