खगडि़या, जून 21 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 23 जून तक रोहतास में होने वाले अभ्यास वर्ग में भाग लेने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खगड़िया के कार्यकत्र्ता आज रेल मार्ग के माध्यम खगड़िया स्टेशन से रोहतास के लिए शुक्रवार को रवाना हुए। अभ्यास वर्ग में भाग लेने वाले प्रतिनिधि में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल,अमन पाठक ,केशव सिंह, जसवीर कुशवाहा ,रितिक सिंह व नैना कुमारी शामिल थीं। वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने बताया कि अभ्यास वर्ग में बिहार की गिरती शिक्षा व्यवस्था, शिक्षा में व्यापक भ्रष्टाचार, एवं जिले के शिक्षा व्यवस्था और छात्रावास की कमी एवं छात्रसंघ चुनाव में देरी पर चर्चा होगी । उन्होंने आगे बताया कि अभाविप छात्रों को राष्ट्रीय पुननिर्माण, शिक्षा, पर्यावरण, सामाजिक और तकनीकी विषयों पर इन वर...