मुरादाबाद, अगस्त 6 -- मुरादाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में कई दिग्गज नेता रहेंगे। अपने गृह जनपद में कार्यक्रम होने की वजह से प्रदेश अध्यक्ष भाजपा चौधरी भूपेंद्र सिंह सुबह दिल्ली से मुरादाबाद पहुंच गए। वह मुख्यमंत्री के साथ मंच मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मंच पर 22 लोगों को स्थान दिया गया है। श्रम एवं सेवा योजन मंत्री अनिल राजभर अटल आवासीय विद्यालय के शुभारंभ के दौरान बिलारी में मौजूद रहेंगे। मंच पर रहने वाले नेताओं में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसौदिया, जिलाध्यक्ष आकाश पाल, महानगर अध्यक्ष गिरीश भंडूला समेत प्रभारी मंत्री अनिल कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शैफाली सिंह, मेयर विनोद अग्रवाल, विधायक रितेश गुप्ता, विधायक रामवीर सिंह, एमएलसी डा. जयपाल सिंह व्यस्त, हरि सिंह ढिल्लो, सतपाल सिंह सैनी, गो...