दुमका, दिसम्बर 1 -- दुमका। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने तेलियाचक स्थित लिम्स का दौरा कर स्वदेशी नवाचार,स्थानीय उद्यमिता और कारीगर आधारित अर्थव्यवस्था को नया प्रोत्साहन दिया। अपने निरीक्षण के दौरान मरांडी ने बांस एवं जलकुंभी से निर्मित देशी उत्पादों की विविधता,गुणवत्ता और आकर्षक डिजाइन को देखते हुए स्थानीय कारीगरों के कौशल की विशेष प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय संसाधनों से बने ये उत्पाद ग्रामीण आजीविका को मजबूती देने के साथ-साथ आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को धरातल पर साकार करने वाली सशक्त कड़ी हैं। नेता प्रतिपक्ष ने परिसर में निर्मित बांस के आकर्षक कॉटेज का भी अवलोकन किया और इसे सतत विकास, स्वदेशी कारीगरी और आधुनिक उपयोगिता के सुंदर समन्वय का अनूठा उदाहरण बताया। भ्रमण के क्रम में लिम्स के न...