दरभंगा, दिसम्बर 16 -- दरभंगा। बिहार सरकार के राजस्व व भूमि सुधार विभाग के पूर्व मंत्री सह दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की सूचना पर बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें बधाई दी है। बता दें कि विधायक श्री सरावगी 56 वर्ष के हैं। वे दरभंगा शहर के ही रहने वाले परमेश्वर सरावगी के सुपुत्र हैं। उन्होंने एमकॉम व एमबीए की डिग्री ली है। छात्र जीवन से ही वे अभाविप के सदस्य रहे हैं। वे दरभंगा नगर से पहली बार मार्च 2005 में भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। इसके बाद नवम्बर 2005, नवम्बर 2010, नवम्बर 2015, नवम्बर 2020 व नवंबर 2025 में भी भाजपा के ही टिकट पर दरभंगा नगर से विधायक चुने गए। इससे पूर्व वे भाजपा में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रो. आदित्य नारायण मन्ना ने कहा कि श्री सरावगी के नेतृत्व में संगठन को न...