पडरौना, जुलाई 15 -- पडरौना, कुशीनगर, निज संवाददाता। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम न्यायिक प्रेम शंकर राय को सौंपा। ये लोग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के विरुद्ध वाराणसी में दर्ज हुए मुकदमे पर विरोध जता रहे थे। जिलाध्यक्ष रविंद्र विश्वकर्मा राधे के नेतृत्व में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सोमवार को जनपद मुख्यालय पर एकत्र हुए। उसके बाद प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इन लोगों ने कहा कि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय तथा उनके सहयोगियों पर वाराणसी में लगाए गए फर्जी मुकदमे वापस लिए जाएं। इन लोगों ने फर्जी मुकदमा दर्ज करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष तारकेश्वर सिंह...