देवरिया, जुलाई 14 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय सहित अन्य कार्यकर्ताओं पर वाराणसी के सिगरा थाने में दर्ज कराए गए मुकदमें का कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया है। सोमवार को जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय शेखर मल्ल रोशन की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार गंगाराम को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं को जनप्रतिनिधि द्वारा आवाज उठाने वालों के ऊपर योगी सरकार की पुलिस फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है। पत्रक में कहा गया है कि सनातन धर्म में काशी का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्थान है यह ऐसा पवित्र स्थान है जो प्रदेश ही नहीं अपितु सम्पूर्ण देशवासियों के आस्था व विश्वास का प्रतीक है। काशी जैसे धार्मिक मान्यता वाले शहर में आम जनता मूलभूत सु...