लखीमपुरखीरी, जुलाई 14 -- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सहित 10 कार्यकताओं पर बनारस में दर्ज मुकदमें के विरोध में कांग्रेसियों ने सोमवार को यहां धरना प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल की अगुवाई व पूर्व प्रदेश महासचिव जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह पटेल के नेतृत्व में कलक्ट्रेट तक विरोध मार्च निकाला। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपकर मुकदमे वापस लेने की मांग की। अभिषेक सिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर फर्जी मुकदमे थोपकर सरकार ने लोकतंत्र की आवाज को दबाने का कुत्सित प्रयास किया है। इस देश ने तानाशाही को कभी नहीं स्वीकार करेगा। जिलाध्यक्ष प्रहलाद पटेल ने कहा की अजय राय पर फर्जी मुकदमे लाद कर सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहती है। सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। प्रदेश की जनता उनकी नीतियों से त...