लखनऊ, दिसम्बर 28 -- भारत स्काउट और गाइड यूपी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने स्काउट और गाइड द्वारा बनाए गए टेंट पिंचिंग और झांकियों का निरीक्षण परखा। महेंद्र सिंह ने कड़के की सर्दी में बच्चों के धैर्य और अनुशासन को सराहा और 42 टीमों को ए ग्रेड, आठ को बी व तीन टीमों को सी ग्रेड की शील्ड देकर सम्मानित किया। साथ ही निर्णायकों, रोवर्स, रेंजर्स के साथ डीओसी गाइड मधु हंसपाल को पुरस्कृत किया। गोपीनाथ लक्ष्मण दास रस्तोगी इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय जिला वार्षिक रैली स्काउट और गाइड ने विभिन्न गतिविधियां अरौर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति दी। जिला मुख्यायुक्त डॉ. जेपी मिश्र, संस्था के संरक्षक व रैली के संयोजक डॉ. आरपी मिश्र,उपाध्यक्ष शर्मिला सिंह, पार्षद राजीव बाजपेई, जिला सचिव अनिल शर्मा,कोषाध्यक्ष अ...