बहराइच, जनवरी 1 -- तेजवापुर। पशुपालन विभाग द्वारा गुरुवार को आल पैरावेट, पशुमित्र, मैत्री एंव इंसीमिनेटर सेवा समिति की बैठक गोलवा स्थित मरी माता मंदिर परिसर में आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमित पांडेय रहे। मुख्य अतिथि के प्रथम आगमन पर संघ के जिलाध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंटकर भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप लोग पशुधन पार्टल पर कृत्रिम गर्भाधान, गर्भ परीक्षण, उत्पन्न संतति एवं टीकाकरण का कार्य अपनी-अपनी आईडी पर लगातार पंजीकृत करतें रहें। उन्होंने जल्द ही आल पैरावेट, पशुमित्र, मैत्री और इंसीमिनेटरों को प्रति माह मानदेय दिलाने का आश्वासन दिलाया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अश्वनी कुमार मिश्र,जिला संरक्षक शिवनंदन शुक्ला, शादाब किदवई, मणिकांत त्रिपाठी,शिव नरेश सिंह,रक्षाराम गु...