अल्मोड़ा, नवम्बर 24 -- अल्मोड़ा। प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल को आतंकी कहने पर कांग्रेसियों में आक्रोश है। सोमवार को कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंपकर कथित भाजपा नेता के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। सोमवार को कोतवाली पहुंच कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोजन का कहना था कि 21 नवंबर को वन्य जीव संघर्ष से हो रही जनहानी के विरोध के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल सहित लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया था। इसी दौरान उन्होंने सांकेतिक तौर पर प्लास्टिक की बंदूक उठाकर जनभावना को प्रदर्शित किया था। जिसे भाजपा के आईटी सेल से जुड़े पूर्व अध्यक्ष ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर उनकी तुलना आतंकी संगठनों से कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...