पिथौरागढ़, नवम्बर 24 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के खिलौना गन लहराने से सियासत गरमा गई है। भाजपा-कांग्रेस में सोशल मीडिया से शुरू हुई ये तकरार अब सड़क तक आ पहुंच चुकी है। सोमवार को जिला मुख्यालय के साथ ही मुनस्यारी में कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि वन्यजीवों के हमलों के खिलाफ हुए प्रदर्शन को भाजपा गलत तरीके से जोड़ कर प्रदेश अध्यक्ष की धवि धूमिल करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेसियों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग उठाई। नगर स्थित कोतवाली में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश पंत के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर में ही भाजपा के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष पंत ने कहा कि उत्तराखंड में वन्य जीवों के बढ़ते हमले को लेकर बीते दिनों देहराद...