बलिया, सितम्बर 18 -- बलिया, संवाददाता। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एसपी ओमवीर सिंह से मिला। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली को धमकी देने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के लिए अवेदन दिया। साथ ही राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन भी प्रदेश महासचिव शमीम खान और जिलाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्त के नेतृत्व में सिटी मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान कालिका प्रसाद, नसीम खान, गुलाम मुस्तफा, महताब आलम, दीपक यादव, मो. आसिफ, अताउल हसन, रईस अहमद, हाफिज, शाहबाज खान, छोटन राजभर, त्रिभुवन, रमजान खांन, मुदस्सिर अंसारी, नियाज अहमद, सनाउल्लाह खां आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...