प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के जार्जटाउन स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को पार्टी के दो गुटों के बीच झड़प हो गई। जिस वक्त दोनों गुट आपस में भिड़े सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल कार्यालय में मौजूद थे। एक गुट ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल और जिला (यमुनापार) अध्यक्ष पप्पू लाल निषाद के खिलाफ नारेबाजी शुरू की, तभी दूसरे गुट ने विरोध किया। विरोध करने वाले पिछले शनिवार को कोहड़ार घाट में आयोजित पीडीए के संविधान दिवस कार्यक्रम में मंच पर चढ़ने नहीं देने से खफा थे। विरोध करने वाला गुट यमुनापार का बताया जा रहा है। विरोध पहले कहासुनी और फिर झड़प में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बीच बचाव नहीं किया जाता तो दोनों गुट हाथापाई शुरू कर देते। स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती देख सपा के प्रदेश अध्यक्ष को बीच बचाव करना प...