भागलपुर, फरवरी 23 -- भागलपुर। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा को लेकर शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में भाजपा नेताओं ने पदयात्रा निकाली। इस दौरान आम लोगों से 24 फरवरी को हवाई अड्डा में पीएम की सभा में पहुंचने की अपील की गई। डीएन सिंह रोड, मुख्य बाजार, एमपी द्विवेदी रोड, सूजानगंज बाजार में पदयात्रा के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, जिला अध्यक्ष संतोष साह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे, स्थानीय पार्षद मोंटी जोशी सहित अन्य नेता शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष ने कई लोगों से खुद बात की और उन्हें आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि पीएम ने किसानों से संवाद के लिए भागलपुर की धरती को चुना है। आसपास के कई जिलों के किसानों से वह संवाद करेंगे। पवन ने बताय...