वाराणसी, जनवरी 6 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी सात जनवरी को दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर काशी क्षेत्र की राजनीति में गर्माहट देखी जा रही है। दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष वाराणसी संसदीय क्षेत्र सहित काशी क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। इन बैठकों पर पार्टी हाईकमान की भी नजर रहेगी। बैठकों में वाराणसी, प्रयागराज, कौशाम्बी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़ और अमेठी समेत कुल 12 जिलों के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और 1200 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस दौरान पंकज चौधरी विधानसभा और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे तथा सरकार और संगठन के कार्यों का फीडबैक भी लेंगे। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर सोमवार को रोहनिया स्थित भाजपा क...