गोरखपुर, जनवरी 6 -- गोरखपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के स्वागत कार्यक्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति पूनम टण्डन के शामिल होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने सवाल उठाया है कि क्या उनका यह कदम शैक्षणिक संस्थाओं को भगवाकरण करने की भाजपा की साजिश में शामिल होने जैसा है? प्रदेश उपाध्यक्ष का कहना है कि विश्वविद्यालय सबका होता है। इसमें हर विचारधारा के शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्र होते हैं। संस्था प्रमुख के रूप में कुलपति की जिम्मेदारी है कि वह सभी विचारधाराओं, जातियों, धर्मों और राजनीतिक पृष्ठभूमि के छात्रों-शिक्षकों के प्रति निष्पक्ष रहें। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी सोमवार को विश्वविद्यालय परिसर में स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा ...