हरिद्वार, जुलाई 12 -- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के जन्मदिन के अवसर पर शनिवार को जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार की ओर से मायापुर के अमरापुर घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक कर उनके स्वस्थ, दीर्घायु और उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि करन माहरा का तीन वर्षीय कार्यकाल संगठन के लिए ऐतिहासिक रहा है। उन्होंने युवाओं को संगठन से जोड़ने के साथ ही पार्टी की जमीनी पकड़ को मजबूत किया, जिसका परिणाम मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनावों में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत के रूप में सामने आया। पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज सैनी ने कहा कि करन माहरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं में जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्...