दुमका, जनवरी 20 -- सरैयाहाट। सरैयाहाट चौक स्थित नवदुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार को भाजपा सरैयाहाट मंडल की एक बैठक नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष सुभाष यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का मुख्य रूप से नवनियुक्त पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू का अगामी 25 जनवरी को दुमका आगमन को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। अवसर पर कार्यक्रम के मंडल प्रभारी भृगुनाथ यादव व रघुनाथ रजक ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उक्त कार्यक्रम में सरैयाहाट प्रखंड से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर बल दिया। इस बैठक में मुख्य रूप से दशरथ सिंह, जगदीश राय, गोपी दास, प्रवेश यादव, कुंदन पाठक, भोला यादव, देवकांत यादव, मदन पोद्दार, कार्तिक मंडल, अशोक कुमार शर्मा, मुकेश शर्मा, पंचानंद शर्मा, बलदेव पोद्दार, राजेश मंडल, कुंदन मंड...