मुरादाबाद, मई 15 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल शुक्रवार को मुरादाबाद आ रहे हैं। व्यापारी इनके स्वागत की तैयारियों में जुट गए हैं। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष को व्यापारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया जाएगा। ऑनलाइन ट्रेडिंग और जीएसटी विभाग के होने वाले सर्वे से होने वाले नुकसान सहित टोल टैक्स की वर्तमान में बड़ी दरों की क्षति से भी उन्हें बताया जाएगा। विपिन गुप्ता ने कहा अधिकारियों के साथ हर माह व्यापारियों की बैठक तय कराई जानी चाहिए। अजय गुप्ता ने स्वास्थ्य बीमा बढ़ाकर पच्चीस लाख का कराने का प्रस्ताव रखने की मांग की। बैठक में पूरन सिंह सैनी, राकेश गुप्ता, नीरज कांत अग्रवाल, सुरेंद्र नाथशर्मा, पुल्लकित अग्रवाल, आदित्य अग्रवाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...